- स्वच्छ पूजा पंडाल का प्रथम पुरस्कार डंडीला खुर्द पूजा कमिटी को
- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में आयोजित प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को भी किया गया पुरष्कृत विश्रामपुर (पलामू) :
बिश्रामपुर नगर परिषद द्वारा सोमवार को ग्रासिम मोड़ के पास सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.समारोह का उद्घाटन कार्यपालक पदाधिकारी जयपाल सिंह,अंचलाधिकारी राकेश तिवारी,सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय,विधायक प्रतिनिधि मुन्ना यादव,हिसामुद्दीन अंसारी,नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नईमुदिन अंसारी,बीस सूत्री अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष एनामुल हक गुड्डू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर राजन पांडेय ने किया.कार्यक्रम के शुरुआत में कार्यपालक पदाधिकारी जयपाल सिंह ने सभी लोगों को स्वच्छता का शपथ दिलवाया.समारोह में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चले स्वच्छता पखवाड़ा में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया गया.इसके अलावा स्वच्छ दुर्गा पूजा पंडाल प्रतियोगिता के मानकों पर खरे उतरने वाले पूजा कमेटियों व स्वक्षता मित्रों को भी सम्मानित किया गया.मौके पर सिटी मिशन मैनेजर जितेंद्र सिंह,नगर प्रबंधक प्रभात कुमार,संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक एस एम एस्ले,मो.सत्तार खलीफा उर्फ पेंटर जिलानी,निवर्तमान पार्षद दिनेश शुक्ला,किरण देवी,नरेंद्र राम गुड्डू,सुनील चौधरी,कामता प्रसाद, नजमुद्दीन नूरी,ज्वाला गुप्ता,गुलाम नबी अंसारी,अजय कुमार रवि,विजय कुमार रवि,सुनील कुमार चौधरी,देवनाथ यादव,संजय ठाकुर,सलीमुद्दीन अंसारी,अनिल सिंह,भोला राय,विक्की शुक्ला,मृत्युंजय दुबे पप्पू,सत्यम शुक्ला,दीपक कुमार,सुबोध केशरी,मुबारक अंसारी,सुमित गुप्ता,राजेश प्रसाद,रवि कुमार सहित कई नप कर्मी व स्थानीय लोग मौजूद थे.
- डंडीला खुर्द को मिला स्वच्छ पूजा पंडाल का प्रथम पुरस्कार
नगर परिषद द्वारा आयोजित स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता में डंडीला खुर्द नवयुवक संघ पूजा कमिटी ने प्रथम स्थान हासिल किया.वहीं बिश्रामपुर सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल को द्वितीय,रेहला व्यापार संघ पूजा पंडाल को तृतीय व बिश्रामपुर जोड़ा मंदिर पूजा पंडाल को चतुर्थ स्थान हासिल हुआ.सभी विजेता कमेटियों के अध्यक्षों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान किया गया.

