नावाबाजार (पलामू)
नावाबाजार थाना पुलिस के द्वारा मंगलवार की रात चोरी की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में रजदिरिया गांव निवासी रामाधार सिंह व राकेश कुमार चौधरी और पांडू थाना क्षेत्र के रतनाग गांव निवासी राजा चौधरी का नाम शामिल हैं। सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। साथ हीं नावाबाजार थाना पुलिस के द्वारा तीनों को जेल भेज दिया गया।
इस संबंध जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार की रात वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार इटको-विश्रामपुर रोड के पास एंटी क्राईम वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में लगभग रात 9:30 बजे विश्रामपुर की ओर से तेज गति से आ रहे एक सिल्वर ब्लू रंग का हिरो स्पेलण्डर प्लस मोटरसाइकिल को रोका गया। जिसपर दो लोग सवार थे। सशस्त्र बल के द्वारा गाड़ी रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह मोटरसाईकिल चालक गाड़ी को तेजी से पीछे मोडकर भगाने लगा। गस्ती दल के द्वारा उक्त मोटरसाइकिल सवार को पीछा कर पकड़ लिया। साथ हीं उनसे पुछताछ करते हुए गाड़ी से संबंधित कागजात की मांग की गई। पुछताछ में दोनों ने अपना नाम रामाधार सिंह व राकेश चौधरी बताया जो रजदिरिया गांव के रहने वाले हैं। बताया कि मोटरसाइकल का नम्बर प्लेट पर जेएच 03एल 3350 स्क्रेच किया हुआ अंकित था। गाड़ी चला रहे रामाधार सिंह से मोटरसाईकिल के संबंध में वैध कागजात की मांग करने पर उनके द्वारा मोटरसाईकिल से संबंधित कोई कागजात नही दिखाया गया। मोटरसाइकिल सवार पर संदेह होने के कारण गस्ती पदाधिकारी के द्वारा सशस्त्र बल की मदद से वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए थाना लाया गया। सख्ती के साथ पुछताछ करने पर र ने बताया कि मोटरसाइकिल पर साथ आए राकेश चौधरी से कर्मा पूजा के दो दिन पहले बारह हजार रूपया में लिया था। लेकिन राकेश चौधरी के द्वारा कोई कागजात नही दिया गया है। वहीं राकेश चौधरी से पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसने पांडू थाना क्षेत्र के रतनाग गांव निवासी अपने ममेरा भाई राजा चौधरी से डेस साल पहले 13 हजार रुपए में खरिदा था। लेकिन गाड़ी का कागज उसे भी नही दिया गया था। राकेश चौधरी को विश्वाश में लेकर राजा चौधरी को फोन कर गाड़ी का वैध कागजात लेकर थाना बुलाया गया। आने पर कोई वैध कागजात नहीं होना बताते हुए गाड़ी चोरी का होना बताया। जो पांडू थाना क्षेत्र के गोलपा निवासी विकास भुईया से खरिदने की बात कहा। साथ हीं उसके द्वारा बताया गया कि गाड़ी को चलाकर मन भर गया तो उसने अपने फुफेरा भाई राकेश चौधरी के साथ बेच दिया।
थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि विधिवत जप्ती सूची बनाकर उक्त मोटरसाईकल को जप्त किया गया। साथ हीं इस संदर्भ में इस संदर्भ में नावा बाजार थाना कांड सं0 80/25 धारा 317 (5)/3 (5) बीएनएस दर्ज कर अभियुक्त रामाधार सिंह, राकेश कुमार चौधरी व राजा चौधरी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया गया। साथ हीं अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।

