स्थानीय प्रशासन ने घासीदाग पंचायत में उदय योजना के तहत लगाया शिविर

विभिन्न योजनाओं के लिये 87 आवेदन हुये प्राप्त,कई का फैसला ऑन द स्पॉट

शिविर में मनरेगा का 15 जॉब कार्ड भी किया गया निर्गत

विश्रामपुर (पलामू)

प्रखंड अंतर्गत घासीदाग पंचायत के अति सुदूरवर्ती गांव झाटीनाथ में स्थानीय प्रशासन द्वारा उदय योजना के तहत एक दिवसीय शिविर लगाया गया.शिविर का उद्घाटन अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश तिवारी,मुखिया अंजू देवी व रोजगार सेवक मनोज कुमार चौबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.सीओ राकेश तिवारी ने कहा कि शिविर के माध्यम से स्थानीय प्रशासन सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर लोगों के घर तक आयी है.सरकार का प्रयास है कि अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे.मुखिया अंजू कुमारी ने कहा कि सरकार के हर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है.रोजगार सेवक मनोज ने बताया कि
उन्नति दुरुस्त आदिवासी योजना (उदय योजना) के तहत पीभीटीसी आदिम जनजाति समुदाय के लोगों के लिये इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया है.
शिविर में आधार कार्ड,जॉब कार्ड,जन्म – मृत्यु,जाती व आवासीय प्रमाण पत्र, आवास योजन व आदिमजनजाति पेंशन योजना सहित कई योजनाओं के कुल 87 आवेदन प्राप्त हुआ.जिसमें से कई का फैसला तो ऑन द स्पॉट कर दिया गया.
इसके अलावा मनरेगा का 15 जॉब कार्ड निर्गत करते हुये मजदूरों के बीच वितरित किया गया.मौके पर अंकित राज,राजन डे,चांद कुमार,बिपिन राय सहित कई प्रखंड सह अंचल कर्मी,पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.

Leave a Reply