बिश्रामपुर में खुला आर्या कंप्यूटर सेंटर, बच्चों को दी जायेगी तकनीकी शिक्षा
विश्रामपुर (पलामू)
आधुनिक तकनीकी शिक्षा देने के उद्देश्य से बिश्रामपुर में आर्या कंप्यूटर सेंटर का बुधवार को शुभारंभ किया गया.सेंटर का उद्घाटन रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने किया.डॉ चंद्रवंशी ने कहा कि तकनीकी शिक्षा आज की जरूरत है.तकनीकी शिक्षा से विकास के कई अन्य द्वार खुलेंगे.ग्रामीण इलाके के बच्चे न्यूनतम शुल्क में इस सेंटर से तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रोजगार व स्वरोजगार से जुड़ेंगे.आर्या कंप्यूटर सेंटर के संचालक चन्दन कुमार चन्द्रवंशी,गुंजन वर्मा व रवि कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि हमारा उद्देश्य क्षेत्र के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ना है,ताकि वे बदलते समय की मांग के अनुसार अपने कैरियर का निर्माण कर सकें.चंदन कुमार ने बताया कि इस सेंटर में डीसीए,एडीसीए,टाइपिंग,डीटीपी,सी+, जावा,पायथन सहित अन्य कोर्सेज आधुनिक पद्धति से पढ़ाया जायेगा.इसके अलावा कृत्रिम बुद्धिमत्ता का भी उपयोग सेंटर में किया जायेगा.मौके पर भाजपा नेता इद्रीश हवारी,समाजसेवी विजय कुमार रवि,दामोदर यादव,दीपक कुमार, नितिन कुमार,अमन कुमार,राहुल कुमार, दीपक वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.
- महालक्ष्मी बर्तन घर और इलेट्रॉनिक दुकान का भी हुआ उद्घाटन
डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने बुधवार को एच.पी गैस एजेंसी के पास महालक्ष्मी बर्तन घर और इलेट्रॉनिक दुकान का भी उद्घाटन किया.दुकान के प्रो.सत्यनारायण सोनी ने बताया कि वर्तन व इलेक्ट्रॉनिक सामनों के लिये अब यहां के लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.सारा समान अब उचित कीमत पर यहीं उपलब्ध है.

