हरिहरगंज में धूमधाम से मना आरएसएस का 100वां स्थापना दिवस

हरिहरगंज ( पलामू )

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का 100वां स्थापना दिवस बुधवार को हरिहरगंज में धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने थाना के समीप महावीर मंदिर से निकलकर एनएच 98 होते हुए वन विभाग चेक नाका तक अनुशासित पद संचलन किया । ढोल-नगाड़ों और राष्ट्रभक्ति नारों के साथ निकली टुकड़ी ने शहर की सड़कों पर देशभक्ति का माहौल बना दिया । पद संचलन में जिला प्रचारक श्यापक जी, खंड कार्यवाहक मोहन ठाकुर, खंड पालक आनंद कुमार, समाजसेवी राजीव रंजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य विजयेन्द्र प्रसाद, मुन्ना विश्वकर्मा, अरूण मिश्रा,सत्येंद्र पासवान, विश्वदीप कुमार, चुलबुल कुमार, योगेंद्र प्रसाद, विजय प्रजापति, दीपक कुमार, रवि कुमार, पवन कुमार, प्रियांशु कुमार, रिशु कुमार और प्रतीक कुमार समेत दर्जनों स्वयंसेवकों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को भव्य बना दिया । इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह आयोजन संगठन की एकता का प्रतीक है और युवाओं को देशभक्ति व सामाजिक समरसता का संदेश देता है ।

Leave a Reply