दशहरा पर्व को लेकर टाउन हॉल में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

मेदिनीनगर (पलामू)

जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को टाउन हॉल में आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।इस अवसर पर उपायुक्त ने विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधियों से जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की।उन्होंने सभी पूजा समितियों से पूजा को भव्य एवं पूरे भक्ति भाव के साथ लेकिन शांतिपूर्ण तरीके मनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि साफ-सफाई,रोड,ट्रैफिक और लाइट आदि विषयों को लेकर आप सभी विभिन्न पूजा समितियों द्वारा प्रमुख रूप से मुद्दों को रेखांकित किया गया है।उन्होंने कहा कि चैनपुर रोड को दुरुस्त किया जा रहा है,बिजली एवं साफ-सफाई को लेकर बैठक में मौजूद बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता व नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया है।उन्होंने कहा कि सभी पंडालों में पर्याप्त दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।उन्होंने कहा कि पंडालो में साफ-सफाई निगम प्रशासन द्वारा तो कराया ही जाएगा लेकिन साफ-सफाई रखना प्रत्येक नागरिक की भी जिम्मेदारी है,आप सभी नागरिक भावना का परिचय देते हुए पंडालो में स्वयं इसका विशेष ख्याल रखें साथ ही मेदिनीनगर नगर निगम का सहयोग भी करें।निगम द्वारा सभी पंडालो में डस्टबिन उपलब्ध कराया जायेगा।

सभी पूजा पंडालो में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य:उपायुक्त

बैठक में डीसी ने सभी पूजा समितियों से कहा कि सभी पूजा पंडालो में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से लगायें।यह विभिन्न कार्यों में मदद करेगा।उन्होंने सभी को सेफ्टी के सभी पैरामिटर्स का ख्याल रखने पर बल दिया।बड़े पूजा पंडालो में पावर खपत के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण वायरिंग कराने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में शार्टसर्किट की संभावना अधिक रहता है,ऐसे में इस दृष्टि से सुरक्षा के सभी उपाय किया जाना आवश्यक हो जाता है।उन्होंने सभी से पंडालो में अग्नि-शामक यन्त्र के साथ-साथ पानी व बालू की व्यवस्था रखना पर बल दिया।इसके पूर्व डीसी-एसपी सभी एसडीपीओ से उनके क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारी से संबंधित अद्यतन स्थिति से अवगत हुईं।इस दौरान उन्होंने सभी को मेडिकल प्लान,जहां प्रतिमा विसर्जन होगा वहां स्थानीय गोताखोर की व्यवस्था करने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि इस वर्ष सभी जलाशयों में पानी अधिक हैं,ऐसे में विसर्जन के दिन स्थानीय स्तर पर व्यापक व्यवस्था रखें।इसके साथ ही विसर्जन वाले स्थल पर जहां पानी अधिक हो उस एरिया को रस्सी से अनिवार्य रूप से घेराव करें।

सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नज़र:एसपी

बैठक में एसपी रीष्मा रमेशन ने सभी थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में संचालित व्हाट्सएप के विभिन्न ग्रुप पर पैनी नज़र रखने की बात कही।उन्होंने कहा कि इन दिनों आपत्तिजनक सामग्रियां इसी माध्यम से प्रसारित की जाती हैं,ऐसे में इन पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता है।उन्होंने पिछले दिनों हरिहरगंज का उदहारण देते हुए इसपर सक्रीय रहने की बात कही।पंडालों में तैनात रहने वाले वालंटियर के बीच पहचान पत्र वितरण करने की बात कही ताकि पुलिस उनको सहयोग ले सकें।
इसके अलावे उन्होंने पंडालों में फायर फाइटिंग सिस्टम के रखने की भी बात कही।इसके साथ ही अग्निशमन यंत्र,बिजली विभाग व भवन निर्माण की ओर से पंडाल का फिटनेस प्रमाण पत्र रखने पर भी बल दिया।उन्होंने कहा कि पूजा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में आप सब की महत्वपूर्ण भूमिका है।

बड़े पूजा पंडालों में इमरजेंसी एग्जिट रखें:एसपी

बैठक में एसपी ने कहा कि सभी पंडालों में एंट्री और एग्जिट के लिये अलग-अलग लाइन रखना एक तरह से अनिवार्यता है ही लेकिन बड़े पूजा पंडालों में एक अलग से इमरजेंसी एग्जिट रखने पर बल दिया।ट्रैफिक को लेकर उन्होंने कहा कि पूजा में आमजनों का भीड़ होना सामान्य बात है और ऐसे में यह कटु सत्य है कि सभी लोग कार से पंडालों तक नहीं पहुंच सकते।ऐसे में आप सभी आमजनों से कार को पंडालों से दूर निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही लगाने को लेकर जागरूक करें।पैदल घूमने वालों की संख्या अधिक है,हम सभी को उनके लिये व्यवस्था रखना है।उन्होंने बड़े पूजा पंडालों के आयोजकों से पंडाल के समीप खाली स्थान रखने पर बल दिया जिसमें पुलिस हेल्प डेस्क खोला जा सकें।अग्नि-शामक यन्त्र को कैसे इस्तेमाल करना है उसका डेमो अगर फायर डिपार्टमेंट से ले लिया जाये तो बेहतर होगा।उन्होंने रावण दहन के दिन नदी/तालाबों में अधिक पानी रहने को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरतने की बात कही।उन्होंने थानों के सभी पेट्रोलिंग वाहनों में बड़ी रस्सी रखने की बात कही।उन्होंने पूजा समितियों के लोगों से किसी प्रकार की घटना की जानकारी त्वरित रूप से पुलिस कंट्रोल रूम को देने की बात कही।उन्होंने कहा कि सभी पंडालो के बाहर पुलिस पदाधिकारियों के नंबर डिसप्ले हेतु बैनर लगाया जायेगा।बैठक में जिलेभर से आये विभिन्न अखाड़ा समिति के सदस्यों व पूजा समिति के प्रतिनिधियों व अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी अपनी-अपनी मांगों से जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को अवगत कराया।मौके पर उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता,तीनों अनुमंडल पदाधिकारी,सभी अंचल अधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,थाना प्रभारी,पूजा समिति व विभिन्न अखाड़ा समिति के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply