नप द्वारा निकाला गया जागरूकता रैली,स्वच्छता का दिलाया गया शपथ

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेहला में कार्यक्रम का आयोजन

विश्रामपुर (पलामू) :

विश्रामपुर नगर परिषद द्वारा बुधवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत रेहला में जागरूकता रैली निकाली गयी.रैली में जे बी उच्च विद्यालय व संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल के बच्चे भी शामिल हुये.रैली नगर भ्रमण के बाद रेलवे स्टेशन परिसर में भी गयी,जहां आम लोगों के साथ यात्रियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.कार्यपालक पदाधिकारी जयपाल सिंह ने अभियान के उद्देश्य पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला.इस दौरान स्थानीय लोगों,शिक्षकों व छात्रों को स्वच्छता का शपथ भी दिलाया गया.मौके पर रेहला थाना प्रभारी गुलशन बिरूआ,संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक साइमन मैथ्यू एस्ले,वरीय भाजपा नेता डॉ वी पी शुक्ला,नगर प्रबंधक प्रभात कुमार,सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय,निवर्तमान पार्षद सलीमुद्दीन अंसारी,गुलाम नबी अंसारी,रामचंद्र साव,ज्वाला गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Leave a Reply