मेदिनीनगर (पलामू)
पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने मंगलवार को शहर के बाजार क्षेत्र में दुकानदार भाई एवं बहनों से मिलकर उन्हें गुलाब का फूल देकर जीएसटी रिफॉर्म एवं उससे होने वाले क्रेताओं के लाभ एवं दुकानदारों की बिक्री बढ़ोतरी एवं लाभ पर चर्चा की। मा० सांसद ने दुकानों पर स्वदेशी अपनाओ देश को आत्मनिर्भर बनाओ का पोस्टर भी स्वयं चिपकाए। श्री राम ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स से आमजन को बचत होगी और वह ज्यादा से ज्यादा घरेलू उपयोगी उत्पाद को खरीद कर सकेंगे इससे व्यापारियों के उत्पाद बिक्री भी बढ़ेगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पादन की खरीद बिक्री करें जिस देश आर्थिक रूप से और अधिक मजबूत होकर आत्मनिर्भर बन सके। दुकानदारों ने भी केंद्र की मोदी सरकार को जीएसटी रिफॉर्म एवं सरलीकरण करने के लिए आभार व्यक्त किया।
श्री राम के साथ जिलाध्यक्ष अमित तिवारी परशुराम ओझा विभाकर पांडे कृषलय तिवारी सुनील पासवान ज्योति पांडे विजय ठाकुर जय दुबे विजय ओझा ईशवरी पांडे छोटू सिंहा सरवन गुप्ता मोहम्मद नैयर खान आनंद सिंह प्रधान सक्सेना नवीन पांडे अलख दुबे मनोरंजन दुबे रूपा सिंह रीना किशोर सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेता शामिल थे।

