शहादत दिवश पर याद किये गये शहीद एएसआई दया शंकर मिश्रा

  • पुलिस जवानों ने दी सलामी,स्थानीय लोगों ने किया नमन

विश्रामपुर (पलामू)

शहादत दिवस के दिन शहीद एएसआई दया शंकर मिश्रा को पूरे सम्मान के साथ श्रधांजलि दी गयी.श्रधांजलि सभा का आयोजन मंगलवार को बिश्रामपुर नगर परिषद अंतर्गत बी मोड़ शहादत स्थल पर किया गया.जहां सशस्त्र पुलिस जवानों ने अपने शहीद वीर साथी के शहादत को सलामी दी और हथियार झुककर शोक ब्यक्त किया.वही स्थानीय लोगों ने शहादत चबूतरे पर श्रद्धासुमन अर्पित किया.श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता लोक कवि मुंशी महतो व संचालन पंडित विजय शुक्ला ने किया.पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान ने कहा शहादत स्थल पर शहीद दया शंकर मिश्रा का आदमकाद प्रतिमा स्थापित किया जाना चाहिए.इसके लिये पुलिस प्रशासन पहल करेगी.आम लोग भी इसमें सहयोग करें.रेहला थाना प्रभारी गुलशन बिरूआ ने कहा कि पुलिस लोगो की सुरक्षा व देश की भलाई हेतु हमेशा सर्वोच्च बलिदान देने को तैयार रहती है. बिश्रामपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे ने
कहा कि शाहिद दया शंकर मिश्रा के वीर गाथा को जन-जन तक पहुंचाया जाना चाहिये.ताकि उनसे प्रेरणा लेकर पुलिस के जवान व युवा पीढ़ी देश के सेवा के लिये हमेशा तत्यपर रहे.झारखंडी कवि मुंशी मेहता ने शहीद दया शंकर मिश्रा के याद में स्वरचित कविता प्रस्तुत किया.समाजसेवी गोपाल राम ने बी मोड़ चौक का नाम शहीद दया शंकर मिश्रा चौक रखने की मांग की.इसके अलावा झारखंड आंदोलनकारी संजय मेहता,अभियंता कौशलेश शुक्ला,चंदन राज गुप्ता आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया.मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

  • 23 सितंबर 1969 को शहीद हुये थे दया शंकर मिश्रा
    विश्रामपुर थाने में पदस्थापित एएसआई दया शंकर मिश्रा 23 सितंबर 1969 को अपराधियो से लोहा लेते हुये बी मोड़ पर शाहिद हुये थे.तब से हर वर्ष 23 सितंबर को उनका शहादत दिवस मनाया जाता है.बी मोड़ पर उनकी याद में शहीद स्थल पर चबूतरा व शाहिद स्मारक भवन भी बनाया गया है.इसी शाहिद स्थल पर हर वर्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है.

Leave a Reply