जेएसडब्ल्यू पेंट्स का शोरूम महालक्ष्मी पेंट्स का उदघाटन

मेदिनीनगर (पलामू)

मंगलवार को मेदिनीनगर के नवाटोली में नामधारी गुरुद्वारा रोड में जिंदल समूह का मशहूर पेंट्स का शो रूम महालक्ष्मी पेंट्स का उदघाटन किया गया। वंगीय दुर्गा बाड़ी के अध्यक्ष देवेश मोइत्रा, बंगाली समाज के वरीय सदस्य नंदोब्रतों बोराल, पूर्व सैनिक बृजेश शुक्ला, संजू शुक्ला, जायंट्स क्लब के सदस्य गौतम सेनगुप्ता आदि सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शो रूम का उदघाटन किया। देवेश मोइत्रा ने कहा की महालक्ष्मी पेंट्स के मालिक उज्ज्वल कर्मकार पलामू के प्रतिष्ठित घड़ी दुकान महालक्ष्मी वॉच स्टोर से संबध रखते है। यह स्टोर करीब 100 वर्ष पुराना एक विश्वसनीय संस्था है, उम्मीद है की इनका नया प्रतिष्ठान महालक्ष्मी पेंट्स भी विश्वास का प्रतीक बनने में कामयाब होगा। बृजेश शुक्ला ने कहा की शहर में बंगाली परिवारों के द्वारा व्यवसाय को आगे बढ़ाने का काम बहुत पहले से किया जाता रहा है, अब इसमें एक कड़ी और जुड़ गया है जो प्रशंसनीय है। प्रतिष्ठान के मालिक उज्ज्वल कर्मकार ने कहा की महालक्ष्मी पेंट्स में देश के प्रतिष्ठित जिंदल समूह के जेएसडब्ल्यू पेंट्स के सभी रेंज उपलब्ध होगा। जेएसडब्ल्यू पेंट्स का यह पहला शो रूम होगा, जहां विशेषज्ञों के द्वारा उचित रंग चयन करने में मदद भी की जाएगी। इस अवसर पर उज्ज्वल सेनगुप्ता, दीपक मजूमदार, गौरांग सेनगुप्ता, देवाशीष सेनगुप्ता, अपार हर्ष जैन, रोहन राजपूत, रोहित कुमार, अंकित कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply