मथुरा वृंदावन के कलाकारों ने भगवान कृष्ण के लीलाओं का किया जीवंत चरित्र वितरण
विश्रामपुर (पलामू) :
डंडीला खुर्द नवयुवक संघ द्वारा नवरात्रि के अवसर पर आयोजित रासलीला का शुभारंभ सोमवार देर शाम को हुआ.कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमृत शुक्ला,झारखंड विकास पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष विकाश दुबे,ग्रासिम इंडस्ट्रीज के एचआर हेड पद्माकर लाल दास,गढ़वा के पूर्व जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे,पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान व रेहला थाना प्रभारी गुलशन बिरूआ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पूजा कमिटी के अध्यक्ष जयकांत शुक्ला ने किया.जबकि संचालन पंडित विजय कांत शुक्ला ने किया.अमृत शुक्ला ने कहा कि भगवान की लीलाएं अनंत हैं.लेकिन जितना आप राशलीला के माध्यम से देखें उसको अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रयास जरूर करें.विकाश दुबे ने कहा कि नवरात्र में आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है.मां की भक्ति से शक्ति मिलती है.भक्ति से मिले शक्ति का उपयोग हमेशा समाज व राष्ट्र हित में करना चाहिए.पद्माकर लाल दास ने रासलीला आयोजन के लिये पूजा कमिटी की सराहना की.पूजा कमिटी के प्रधान संरक्षक प्रो.नंदलाल शुक्ला ने बताया कि
रासलीला का यह कार्यक्रम लगातार नौ दिनों तक चलेगा.मथुरा वृंदावन से आयी राशलीला मंडली ने कार्यक्रम के पहले दिन मयूर भगवान का आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया.कलाकारों ने भगवान कृष्ण के लीलाओं का जीवंत चरित्र चित्रण भी प्रस्तुत किया.मौके पर ध्रुप सिंह,नरेश यादव,यमुना शुक्ला,हीरा शुक्ला,गंगा शुक्ला,श्रीकांत शुक्ला,सुरेंद्र शुक्ला,पृथ्वी शुक्ला,लाल बाबू शुक्ला,दिनेश शुक्ला,राश बिहारी शुक्ला,सुशील शुक्ला,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र शुक्ला गुड्डू,शशिकांत शुक्ला,अरविंद शुक्ला,दीपक शुक्ला,पवन शुक्ला,कुंदन शुक्ला,विष्णु शुक्ला,प्रभात दुबे,पप्पू दुबे सहित पूजा कमिटी के सभी पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

