हरिहरगंज (पलामू )
प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को कलश स्थापना होने के साथ ही शारदीय नवरात्र महोत्सव आरंभ हो गया । सुबह में मेन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर से ढोल ताशा, डीजे के साथ जलयात्रा निकाली गई । जो नगर भ्रमण करते हुए बटाने नदी तट पर पहुंची । जहां से जल कलश में भर कर मंदिर मे स्थापित किया गया । साथ ही पुजारी पंडित धनंजय मिश्रा के द्वारा श्री दुर्गा सप्तशती का सस्वर नवाहृ पाठ से पूरा शहर भक्तिमय बन गया है । वहीं रात्रि मे अखाड़ा पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ । आयोजक नवयुवक सांस्कृतिक समिति के द्वारा मंदिर तथा आसपास के परिसर मे रोशनी की शानदार सजावट करने के साथ शहर मे हर तरफ ध्वनि विस्तारक लगाया गया है । उधर बजरंग दल बेलौदर, जय भवानी संघ महाराजगंज के अलावे तेंदुआ, सूलतानी, बभंडी , पिपरा,ढाब,अंबा सहित दर्जनों गांवों में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र महोत्सव का आगाज हुआ। जल यात्रा में पूजा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश अकेला , सचिव विकास विश्वकर्मा, भोला गुप्ता, ज्ञान प्रकाश,अरुण स्वर्णकार, बीनू जायसवाल, विश्वदीप कुमार,संतोष प्रजापति, रिंकू शौंडिक, विकास जायसवाल, विजय जायसवाल, बल्लू बलराम, गोपाल प्रसाद, रामजी सिंह,पंकज कुमार, आशीष जायसवाल,दिलीप कुमार, तुषार कुमार,दिलीप स्वर्णकार,दिनेश स्वर्णकार, करण राजवीर, शशि कुमार, अखिलेश विश्वकर्मा, मुकेश मेहता, रविन्द्र यादव सहित कई लोग शामिल थे ।

