27 सितम्बर से खुलेगा बेतला नेशनल पार्क

बेतला (लातेहार)

बेतला नेशनल पार्क 27 सितम्बर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। बेतला रेंजर उमेश दुबे ने कहा इस बार पर्यटकों को पलामू किला, कवलदह झील, औरंगानदी, असुर बांध, पलामू मड हाउस ,बेतला पार्क एवं केचकी संगम तट के साथ साथ मंडल डैम का भी कराया जाएगा दिदार । वही पर्यटकों की सुरक्षा के लिए वनरक्षि एवं टेकर गार्ड जंगल में रहेंगे मुस्तैद।

Leave a Reply