मेदिनीनगर (पलामू)
रविवार की रात को कोयल नदी के तट पर महालया के अवसर पर बंगाली समाज की महिलायों ने दीप दान पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में नगर निगम की प्रथम मेयर अरुणा शंकर ने बंगाली समाज की महिलाओं के साथ दीप दान किया। इस अवसर पर प्रथम मेयर ने कहा की बंगीय समाज के हर काम में जिस तरह से महिलाएं आगे आकार भाग लेती है वह अनुकरणीय है. अब समय बदल रहा है , इसलिए हर काम में महिलायों की हिस्सेदारी और सहभागिता जरुरी है. उन्होंने कहा की वो हमेशा बंगीय समाज की महिलायों के साथ निभाती रहेंगी.
इससे पहले बंगीय दुर्गा बाड़ी में स्थापित काली मंदीर में अमबस्या की पूजा की गयी. प्रधान पुरोहित देवी प्रसाद बनर्जी के अगुवाई में मुख्य यजमान आशीष दाश गुप्ता व उनके पतिजनों ने मुख्य पूजा में भाग लिया. उसके बाद सामूहिक आरती की गयी . आरती के बाद कोयल नदी के तट पर पूजा अर्चना करते हुए दीप दान किया गया. विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएवी स्कूल की प्राचार्या इन्द्राणी चटर्जी मौजूद थी. बंगीय दुर्गा बाड़ी की महिला शाखा की सचिव पृथा भट्टाचार्य ने सभी को दुर्गा पूजा में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया की षष्टी के दिन सुबह से देवी वोधन के साथ पूजा का आरंभ हो जायेगा. षष्टी की शाम से पट खुल जायेगा, सप्तमी को नाटक, अष्टमी को कोलकाता के कलाकारों का तथा नवमी को स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायंगे . इसके अलावा बंगाली समाज के बच्चों के बिच कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम का संचालन नुपुर विश्वास, मल्लिका मोइत्रा , आभा मुखर्जी, मुनमुन चक्रवर्ती आदि ने की. इस अवसर पर बंगाली समाज की महिला शाखा की तमन्ना मल्लिक, शर्मिष्ठा सिन्हा, श्रेयशी चक्रवर्ती, कुसुमिता मुख़र्जी, नीतू चटर्जी, संजना मोइत्रा, शर्मिष्ठा गुप्ता, लिपि गुप्ता, इला बोराल, रीमा बोराल आदि ने पूजा को सम्पन कराने में सक्रीय भूमिका निभाई.

