विश्रामपुर (पलामू) :
विश्रामपुर शाखा द्वारा श्री सर्वेश्वरी समूह का 65 वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया.स्थापना दिवस के अवसर पर श्री सर्वेश्वरी समूह के विश्रामपुर शाखा ने कई कार्यक्रमो का आयोजन किया.अहले शुबह शाखा समूह द्वारा प्रभात फेरी निकली गयी.प्रभात फेरी में शामिल लोगों ने नगर भ्रमण किया.प्रभात फेरी विश्रामपुर,बी मोड़,रेहला,स्टेशन रोड सहित कई जगहों से गुजरा.प्रभात फेरी के बाद सर्वेश्वरी समूह के विश्रामपुर शाखा में ध्वजातोलण किया गया.इसके बाद परम पूज्य भगवान अघोरेश्वर की आरती की गयी.इसके अलावा विशेष पूजा-अर्चना भी हुयी.समूह ने विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया.गोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने किया.सागर चंद्रवंशी ने कहा कि मानव सेवा ही सर्वेश्वरी समूह का एक मात्र लक्ष्य है.मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है.गोष्ठी में भजपा जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव,शाखा मंत्री नागेंद्र प्रसाद पांडेय व रविंद्र नाथ उपाध्याय ने भी अपना-अपना विचार व्यक्त किया.मौके पर नप के प्रथम उपाध्यक्ष अजय बक्सराय उर्फ बड़कू सिंह,इदरीश हवारी,रघुनाथ सिंह,गजेंद्र बक्सराय,सुमन बक्सराय,अजय चौधरी,अनिल चौधरी,दिलीप कुमार,राजू पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.

