रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति ने सिगसिगी रेलवे स्टेशन परिसर में दिया एक दिवसीय धरना

पांच सूत्री मांगों को लेकर पांच घंटे तक चला धरना,स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्रामपुर (पलामू) :

डीडीयू रेलखंड के सिगसिगी रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार को रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति द्वारा पांच सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनुज कुमार चौधरी ने किया.संचालन सुरेंद्र मालाकार ने किया.धरना को संबोधित करते हुये भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने समिति की मांगों को जायज ठहराते हुये कहा कि रेलवे प्रशासन को सभी मांगे मान लेनी चाहिए.ताकि इस स्टेशन के आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को झारखंड की राजधानी रांची व बिहार की राजधानी पटना जाने में कोई दिक्कत न हो.जिला पार्षद विजय रविदास ने कहा कि रेल प्रशासन मांगों को जल्द पूरा करे वरना चरणबद्ध आंदोलन छेड़ा जायेगा.कार्यक्रम के आयोजक अनुज कुमार चौधरी ने कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की गयी तो अगली बार रेल चक्का जाम सहित उग्र आंदोलन शुरू किया जायेगा.धरना समाप्ति से पहले समिति के नेताओं ने डीआरएम के नाम का मांगपत्र स्टेशन मास्टर को सौंपा.धरना स्थल पर जीआरपी,आरपीएफ़ व जिला बल की पर्याप्त तैनाती  की गई थी,ताकि विधि व्यवस्था दुरुस्त रहे.मौके पर मनोहर
दिलवाले,इदरीस हवारी,जेएमएम नेता अजय गुप्ता,रामकृष्ण पाल,पिंटू चौधरी, राजकुमार चौधरी,रामनरेश चंद्रवंशी, संतोष गुप्ता,सुनील पांडेय,विनोद चौधरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

संघर्ष समिति की प्रमुख मांग
रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति की प्रमुख मांगों में सिगसिगी रेलवे स्टेशन पर सासाराम इंटरसिटी व सिंगरौली पटना एक्सप्रेस का ठहराव,रेल पहुँच पथ का निर्माण,आवागमन को देखते हुए समपार फाटक संख्या 74 को फ्लाईओवर ब्रिज में तब्दील करना,प्लेटफॉर्म स्थित फुटओवर ब्रिज को दोनों तरफ प्लेटफॉर्म से बाहर निकालना व रेलवे परिसर में बने आजाद पार्क का सुन्दरीकरण करना शामिल है.

Leave a Reply