दुर्गा पूजा को लेकर सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

मेदिनीनगर (पलामू)

दुर्गा पूजा को लेकर सदर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता सदर सीओ अमरदीप सिंह बल्होत्रा ने की। इस मौके पर एसआई रंजीत कुमार, एएसआई पंकज तिवारी, प्रदीप पासवान, एएसआई योगेंद्र कुमार, एएसआई बिन्ज किशोर पासवान, दीपक पांडेय, राजमणि देवी, सिंगरा वार्ड सदस्य इंद्रदेव राम, सुरज उरांव, नरेंद्र मेहता समेत दोनों समुदाय के लोग शामिल थे। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों द्वारा कई समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया गया। लोगों ने कहा कि हिंदू धर्म का एक बहुत बड़ा पर्व है। इसमें पूरे नौ दिनों तक पवित्रता का ध्यान दिया जाता है। सदर प्रखंड के स•भाी मंदिरों में महिला-पुरूषों के द्वारा विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है। इसलिए पूजा के दौरान पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन को पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। साथ ही बिना वजह किसी को परेशान न किया जाये। लोगों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि इस वर्ष अधिक वर्षा होने के कारण गांव , टोले मुहल्ले की सड़कों में गड्ढा बन चुका है जिसे भरा जाये ताकि रात्रि में घुमनेवाले भक्तजनों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही पूजा के दौरान विशेष कर रात्रि में बिजली पूरी तरह से रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीओ ने दोनों समुदाय के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारी जो वर्षों से परंपरा रही है आपसी सौहार्द का उसे दुर्गा पूजा में भी कायम रखते हुए लोग छोटी बातों या अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर प्रशासन का सहयोग करें। प्रशासन आपस भी पूजा पंडाल कमिटी के साथ है। कहा कि कानून के दायरे में रहकर पर्व को मनायें ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो। जिला प्रशासन द्वारा सदर प्रखंड क्षेत्र में पूजा के दौरान दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूजा को शांति माहौल में मनायें। सदर थाना प्रभारी लालजी ने कहा कि सदर थाना क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। साथ ही रात्रि में भी पुलिस बल द्वारा गश्ती की जायेगी। उन्होंने कहा कि समाज में नफरत व अफवाह फैलाने वाले लोग किसी जात व समुदाय के नहीं होते हैं । वैसे लोगों को चिंहित कर गुप्त सूचना पुलिस को दें त्वरित कार्रवाई की जायेगी। बैठक को इंस्पेक्टर सुरेश राम, उपाध्या सिंह, प्रेम प्रकाश ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद साव, अनवर अंसारी, अनवर अहमद, सुरेंद्र तिवारी, अजय तिवारी व अन्य ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply