राजकीयकृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय सतबरवा में ऑनलाइन मार्गदर्शन सत्र आयोजित

सतबरवा (पलामू)

सतबरवा प्रखंड के राजकीयकृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को ज़ूम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन मार्गदर्शन सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आर.डी.डी.ई.-सह-डी.ई.ओ. पलामू सौरभ प्रकाश मुख्य अतिथि तथा महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय डायट, पलामू की प्राचार्या अमृता सिंह विशिष्ट अतिथि रहीं। सत्र का संयोजन विद्यालय के भौतिकी शिक्षक अभिषेक कुमार तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि सौरभ प्रकाश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का मूलमंत्र है — बार-बार रिवीजन करें और गणित की निरंतर प्रैक्टिस करें। उन्होंने अपने संघर्षपूर्ण जीवन की झलक साझा करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि कठिनाइयों से घबराए बिना उनका सामना करें।
प्रकाश ने अभिषेक तिवारी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे कोरोना काल से ही बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और जिले के विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि कमजोर बिंदुओं पर विशेष ध्यान दें, नियमित रूप से नोट्स रिवाइज करें, मोटिवेशनल किताबें पढ़ें और शिक्षकों का मार्गदर्शन आत्मसात करें। सत्र में नमन पाठक, गौरव कुमार, अनुराग चौहान, वेद पाठक, चांदनी प्रवीण, सना आफरीन, अमन राज सहित अनेक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रश्न पूछे। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सत्य प्रकाश शर्मा,, दिलीप प्रसाद, भीम यादव, मुकेश तिवारी, नरेंद्र राम, रवि रंजन कुमार समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन प्रधानाध्यापक सतीश कुमार दुबे ने किया।

Leave a Reply