- सीओ के आश्वासन के बाद दो घंटे बाद हटा जाम
हरिहरगंज ( पलामू )
शहरी क्षेत्र अंतर्गत एनएच 98 जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को अररूआ खुर्द मिडिल स्कूल के नजदीक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। करीब दो घंटे सड़क जाम रहने से मालवाहक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। हालांकि जाम से यात्री बसों सहित छोटे वाहनों को मुक्त रखा गया था। जाम का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी सह भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि सड़क में जगह – जगह गड्ढे हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जर्जर सड़क से उड़ते धूलकण के कारण सड़क किनारे दुकानदार व व्यवसायियों का जीना दुभर हो गया है। सूचना के बाद जाम स्थल पर पहुंचे सीओ मनीष सिन्हा को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण तथा सड़क दुर्घटना को देखते हुए वाहनों की गति सीमा निर्धारण का बोर्ड लगवाने, शहरी क्षेत्र में सड़क पर दो स्थानों पर गति अवरोधक बनाए जाने तथा ढाब में सर्विस रोड निर्माण के लिए मांगपत्र सौंपा । वहीं सीओ ने शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रबंधन से बातें कर शीघ्र ही सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क जाम हटाया गया। मौके पर एसआई रंजीत कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, एएसआई विनोद राय,अभय कुमार त्रिपाठी के अलावे मृत्युंजय सिंह,अजय कुमार सिंह, अखिलेश मेहता,जेपी गुप्ता, संजय जायसवाल, उदय सिंह,विजय प्रजापति, शंभू सिंह, पूर्व मुखिया अवधेश मेहता बिरेंद्र चौधरी, शंभू यादव,विजय शौंडिक,राजू शर्मा, सूर्यकांत मेहता सहित कई लोग उपस्थित थे।

