मेदिनीनगर (पलामू)
चियांकी आदर्श पंचायत अंतर्गत चियांकी पार्क के बगल में बाजार लगाया जायेगा। सदर प्रखंड के बीडीओ जागो महतो व सीओ अमरदीप सिंह बल्होत्रा के द्वारा 21 सितंबर रविवार को बाजार का उदघाटन किया जायेगा। इस बाजार में फल बिक्रेता, सब्जी बिक्रेता, कपड़ा विक्रेता , मिठाई दुकान समेत अन्य समाग्रियो के दुकान खोले जायेंगे। इसे लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में पंचायत प्रतिनिधि द्वारा बाजार लगाने का निर्णय लिया गया। ग्राम सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चियांकी आदर्श पंचायत के विकास के लिए मुखिया बिनको उरांव को पहल करने की जिम्मेवारी सौंपी गर्यी। मौके पर मुखिया बिनको उरांव ने कहा कि बाजार का शुभाारंभा होने से आसपास के क्षेत्र में रोजगार का साधन बढ़ेगा। साथ ही राजस्व की वृद्धि होगी। जिससे चियांकी पंचायत का विकास तेज होगा। उन्होंने कहा कि रविवार बाजार खुलने के बाद शेड निर्माण व दुकान का भी निर्माण कराया जायेगा। मालूम हो कि झारखंड पंचायती राज द्वारा चियांकी पंचायत को आदर्श ग्राम घोषित किया गया है। चियांकी मुखिया बिनको उरांव को केरल प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। आदर्श पंचायत में राजस्व बढ़ाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है।

