बरवाडीह (लातेहार)
प्रखंड में क्षेत्र की गतिविधियों को निगरानी को लेकर जिला प्रशासन ने कुटमू चौक में आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) कैमरा लगाया है. इस संबंध में अभिकर्ता रोहित कुमार ने कहा कि आईपी कैमरे की सबसे बड़ी खूबी यह है कि, यह डिजिटल फुटेज रिकॉर्ड कर इंटरनेट के जरिए गतिविधियों को सही जानकारी उपलब्ध कराती है. उन्हों ने कहा कि कैमरा के लगने से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक अनुशासन और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित कराने में काफी मदद मिलेगी. इसी को लेकर जिला प्रशासन ने जिले के महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर आईपी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया है. वही बरवाडीह के बुद्धिजीवी लोगो ने जिला प्रशासन को बधाई दी है कहा कि जिले के चौक चौराहे पर कैमरा लग जाने से अपराध नियंत्र होगा. इसके साथ अपराधी कैमरे मे कैद हो जाएगे और उनकी पहचान हो सकेगी.

