रेवारातू पहाड़ बचाने को जन आंदोलन तेज

सतबरवा (पलामू)

सतबरवा प्रखंड रेवारातू पंचायत के लकड़ाही, सतनी और कोटया पहाड़ को बचाने के लिए चल रहा जन आंदोलन शुक्रवार को और तेज हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार जेसीबी से कार्य शुरू कराने पहुंचे थे, जिस पर विधायक प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी महेश यादव और सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और कड़ा विरोध जताया।
स्थिति तनावपूर्ण होने पर लेस्लीगंज थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और मामला शांत कराया। पाकी विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने पहाड़ पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अभियान की शुरुआत की और पहले चरण में पाँच हजार पौधे लगाए जाने की घोषणा की है । विधायक प्रतिनिधि सह सोशल मीडिया प्रभारी महेश, यादव समाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिन्हा समेत दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि जल-जंगल-जमीन की रक्षा हमारी पहचान है। जनता को ठेकेदारों के हाथों ठगा नहीं जाने देंगे। विरोध के बीच प्रशासन और ठेकेदार को लौटना पड़ा।
मौके पर महेश यादव, आशिष कुमार सिन्हा, प्रवेश यादव, शिवराज सिंह, राजा सिंह, गनेश सिंह, प्यारी सिंह, कुंवर नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply