बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अंतर्राज्यीय अधिकारियों की बैठक, समन्वय को सुदृढ़ बनाने का लिया निर्णय

हरिहरगंज (पलामू)

आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसे लेकर हरिहरगंज प्रखंड सभागार में शुक्रवार को झारखंड के पलामू उपायुक्त समीरा एस व बिहार के औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की संयुक्त अध्यक्षता में अंतर्राज्यीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की हाईलेबल बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसपी पलामू रिष्मा रमेशन औरंगाबाद एसपी अंबरीष राहुल मुख्य रूप से शामिल थे। बैठक में दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच समन्वय को सुदृढ़ बनाने,अंतर्राज्यीय सीमा पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने , राजनीतिक गतिविधि, अंतर्राज्यीय सीमा पर चेक पोस्ट का निर्माण, सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थ, अवैध राशि व हथियारों का आवागमन रोकने, पोस्ता की अवैध खेती का विनष्टीकरण, दुर्गा पूजा एवं छठ के अवसर पर विधि व्यवस्था का संधारण, नक्सल गतिविधियों पर पूरी तरह काबू पाने तथा दोनों राज्यों के अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे मद्य निषेध विभाग, खनन विभाग, वन संबंधित मामले तथा परिवहन गतिविधियों से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में पलामू तथा औरंगाबाद जिले के डीएफओ, डीटीओ ,छतरपूर एसडीएम आशीष गंगवार, एसडीपीओ हुसैनाबाद मोहम्मद याकूब, एसडीपीओ छतरपुर अवध यादव औरंगाबाद डीएसपी संजय पाण्डेय एसडीपीओ अभिषेक कुमार हरिहरगंज बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी,सीओ मनीष कुमार सिन्हा, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार,हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू चौधरी के अलावे औरंगाबाद जिले के अंबा, कुटुंबा , टंडवा,नबीनगर तथा ढीबरा थानाध्यक्ष सहित दोनों राज्यों के पलामू व औरंगाबाद जिले के कई अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply