हिंदी भाषा विश्वभाषा बनने की ओर अग्रसर है : डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी

रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन

विश्रामपुर (पलामू)

बिश्रामपुर के नावाडीह कला स्थित आरसीयू के सभागार में शुक्रवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का आयोजन रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय व झारखंड भारतीय भाषा मंच द्वारा हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर संयुक्त रूप से किया गया था.विश्वभाषा की ओर अग्रसर हिंदी कार्यक्रम का मूल थीम था.मुख्य अतिथि आरसीयू के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से आयोजित किये जाने वाले ऑनलाइन सेमिनार को वेबीनार कहते हैं.यह एक आभासी कार्यक्रम है,जिसमें प्रस्तुतकर्ता व विशेषज्ञ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से
विस्तृत दर्शक वर्ग को जानकारी देते हैं.उन्होंने कहा कि हिंदी दुनिया की सबसे सरल भाषा है.जिस कारण हिंदी भाषा विश्वभाषा बनने की दिशा में अग्रसर है.श्री चंद्रवंशी ने आमलोगों से बोलचाल या अन्य कार्यों में हिन्दी भाषा का उपयोग करने का अपील किया.कार्यक्रम के दौरान झारखंड भारतीय भाषा मंच के कई अधिकारियों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये छात्र – छात्राओं को संबोधित किया.मौके पर डॉ पीयूष रंजन,महेंद्र कुमार सिंह,डॉ राजेश्वर कुमार,प्रो.विजय कुमार सिंह,प्रो.संजय कुमार झा,पूजा पल्लवी सहित कई लोग और काफी संख्या में छात्र – छात्रा मौजूद थे.

Leave a Reply