राजहरा कोलियरी में विश्वकर्मा पूजा का हुआ आयोजन

46 लोगों ने किया रक्तदान सांस्कृतिक संध्या में गीत-संगीत से गूंजा परिसर

पंडवा (पलामू)

राजहरा कोलियरी के पदाधिकारी और कर्मी ने धार्मिक आस्था का प्रतीक विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया ।तथा थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 46 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार दीपक ने कहा कि रक्तदान महा दान है। 18 वर्ष के कोई भी व्यक्ति जो 45 किलोग्राम और 11 ग्राम से ऊपर खून की मात्रा हो रक्तदान कर सकते हैं। कहा की रक्तदान करने से व्यक्ति का हृदय मजबूत होता है। मौके पर महाप्रबंधक मनीष कुमार,
खान प्रबंधक मदन मोहन चतुर्वेदी, सुरक्षा अधिकारी जुगल कुमार,डॉ श्याम किशोर, मनु , विजय , संतोष , मदन , अर्जुन , संजय , शिव सहित दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया ।

Leave a Reply