जीएसटी के कारण स्कॉर्पियो हो सकता स्टॉक आउट.. आकर्ष आनंद

स्टॉक से तीन गुना ज्यादा की हुई बुकिंग

मेदिनीनगर (पलामू)

महिंद्रा के अधिकृत विक्रेता आनंद मोटर्स के निदेशक आकर्ष आनंद ने बताया कि आगामी 22 सितंबर से होने वाले gst में बदलाव के कारण ग्राहक बड़ी संख्या में गाड़ियों की बुकिंग कर रहे हैं लेकिन लिमिट स्टॉक के कारण ग्राहकों को वेटिंग भी करनी पड़ सकती है l श्री आकर्ष आनंद ने बताया हमारे यहां आकलन से तीन गुना बुकिंग की संभावना है खासकर स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो N में ग्राहकों की रुचि अत्यधिक ज्यादा देखने को मिल रही है । कंपनी के प्रबंधक श्री प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया जीएसटी घटना के कारण अचानक गाड़ियों का डिमांड काफी बढ़ गया है इसलिए 21 तारीख तक सभी लोग जिनका पहले बुकिंग हुआ है वह अपनी-अपनी गाड़ियों का कागजात कंप्लीट कर ले रहे हैं ताकि 22 तारीख को नई जीएसटी दर लागू होते के साथ डिलीवरी ले सके अन्यथा स्टॉक आउट होने पर लंबा इंतजार करना पड़ सकता l एक सवाल के जवाब में श्री श्रीवास्तव ने बताया हम लोगों के पास 20 तारीख को नया gst दर कंपनी द्वारा आ जाएगा इसलिए हमारे निदेशक आकाश आनंद सर ने निर्णय लिया है जो लोग 21 तारीख को भी गाड़ी लेंगे उन्हें नई जीएसटी दर पर ही गाड़ियां मिलेंगी ।

Leave a Reply