हरिहरगंज में धूमधाम से मनाया गया भगवान विश्वकर्मा पूजा

हरिहरगंज ( पलामू )

हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर बुधवार को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा पूजा मनाई गई। विद्युत उपकेंद्र, ,क्रेशर प्लांट, ऑटोमोबाइल वर्क शॉप ,मोटर गैरेज, हार्डवेयर,पार्टस व इलेक्ट्रानिक उपकरण सहित विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा भक्ति भाव से की गई। लोगों ने अपने -अपने वाहनों की साफ-सफाई कर विधिवत पूजा अर्चना की । कई जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर हवन पूजन और प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने विश्वकर्मा भगवान से सुख -समृद्धि व्यापार में उन्नति और परिवार में मंगल की कामना की । इस दौरान पूरे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में माहौल धार्मिक और उत्सवी रंग में रंगा रहा।

Leave a Reply