पाकिस्तान से हथियार लाता था जसकरण, लॉरेंस और अमन साहू गैंग को करता था सप्लाई

पटना (बिहार)

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। बिहार से गिरफ्तार जसकरण प्रीत सिंह के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जसकरण पाकिस्तान से हथियार लाकर पंजाब के रास्ते अपराधियों तक पहुंचाता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस और एटीएस सतर्क हो गई है।

मयंक सिंह ने किया था जसकरण का नाम उजागर
हाल ही में अजरबैजान से प्रत्यर्पण के बाद रांची लाए गए मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा ने पूछताछ में जसकरण का नाम लिया था। उसने बताया कि जसकरण पंजाब के आर्म्स तस्करी गिरोह का अहम सदस्य है और पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए गिरे हथियारों को देशभर में गैंगस्टरों तक पहुंचाने का काम करता था।

लॉरेंस विश्नोई और अमन साहू गैंग तक डिलिवरी
एटीएस सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए अमृतसर, तरण तारण, फिरोजपुर और गुरुदासपुर के इलाकों में हथियार गिराए जाते थे। इन्हें जसकरण जैसे सप्लायर झारखंड और अन्य राज्यों में गैंगों तक पहुंचाते थे। रांची में पूछताछ के दौरान सुनील मीणा ने बताया था कि जसकरण खुद भी कई बार अमन साहू गैंग के लिए हथियार पहुंचा चुका है।

हवाला के जरिए पाकिस्तान तक जाता था पैसा
मनी ट्रेल की जांच में पता चला है कि हथियारों की डिलिवरी के बाद पाकिस्तान के डीलरों तक पैसा हवाला के जरिए पहुंचाया जाता था। यह रकम यूरोप में बैठे अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार जैसे गैंगस्टरों के जरिए मलेशिया भेजी जाती थी। वहां पाकिस्तानी रेस्तरां संचालक के जरिए पैसा सीधे आर्म्स डीलरों तक पहुंचता था।

पटना पुलिस ने एटीएस को सौंपी जानकारी
जसकरण को पटना पुलिस ने जेल भेज दिया है। लेकिन, डीजीपी अनुराग गुप्ता ने एटीएस को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अब पटना पुलिस जसकरण को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी और एटीएस की टीम उससे विस्तृत जानकारी हासिल करेगी। माना जा रहा है कि जसकरण से पूछताछ के बाद भारत में सक्रिय आतंकी नेटवर्क को लेकर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं

Leave a Reply