मेदिनीनगर (पलामू)
जिला समाहरणालय के सभागार में पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक संपन्न हुयी I उक्त बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभागवार योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई. इस दौरान त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यों में तीव्रता लाने और सरकार की प्रत्येक जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थी तक पहुचाने के लिए निर्देशित किया गया।उक्त बैठक मे मनरेगा के तहत वेंडर चयन मे पारदर्शिता एवं नये वेंडर को मौका देने की बात कही गई. वहीं मौके पर वित्त मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि मनरेगा के गाइडलायंस के आलोक मे योजनाओं का लक्ष्य के विरुद्ध अधिक या कम होने अथवा गाइडलाइन के उल्लंघन होने पर जिले के सम्बंधित पदाधिकारी उसका कड़ाई से मोनेटरिंग करें. यह भी पाया गया कि विगत बैठक मे न्यून तीन मानव सृजन करने वाले प्रखंड पड़वा, पाटन, एवं मेदिनीनगर मे से पंडवा प्रखंड ने 56.8 प्रतिशत मानव सृजन कर न्यून 3 प्रखंडो से बाहर आ गए हैं. वहीं JSLPS के पदाधिकारीयों को लक्ष्य के विरुद्ध कम अचीवमेंट होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और दिशा की अगली बैठक तक लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.पीएम आवास के मुद्दे पर सांसद श्री राम ने कहा कि पदाधिकारी ये सुनिश्चित करें कि पीएम आवास फेज 2 में छूटे हुए सभी अर्हत्ताधारी जरूरत मंद लोगों को पीएम आवास का लाभ मिले.सांसद ने कहा कि पीएम आवास फेज 1 में लंबित लगभग 3000 आवास की समीक्षा कर जरूरतमंद लोगों को आवास मुहैया कराने का प्रयास करें.बताते चले सांसद श्री विष्णु दयाल राम की पहल पर पलामू जिला अन्तर्गत कुल 169325 नये आवास की स्वीकृति भारत सरकार ने दे दी है.विद्युत से सम्बंधित मामले पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को सांसद श्री राम ने कहा कि जले हुए कम क्षमता के ट्रांसफार्मर को बदलकर उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाने का काम करें. वही हुसैनाबाद नबीनगर दंगवार तक बनने वाली सड़क की उच्च स्तरीय जांच के अनुशंसा बैठक के अध्यक्ष सह सांसद श्री राम ने किया.प्रखंड स्तरीय ज्वलंत मुद्दों के समाधान हेतु एवं विकास तथा भूमि संबंधित मुद्दों के समाधान हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ बैठक करने की प्रस्ताव भी सांसद श्री राम ने बैठक में उठाया. मौके पर झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री सह छत्तरपुर विधायक श्री राधाकृष्ण किशोर, डालटनगंज विधायक श्री आलोक चौरसिया, पांकी विधायक श्री कुशवाहा शशि भूषण मेहता, हुसैनाबाद विधायक श्री संजय कुमार सिंह यादव, विश्रामपुर विधायक श्री नरेश प्रसाद सिंह, उपायुक्त पलामू श्रीमती समीरा एस., पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेष्मा रीमासेन, उपविकास आयुक्त मो. जावेद हुसैन एवं जिले के पदाधिकारीगण, एवं विभिन्न प्रखंड के प्रमुखगण एवं ऑनलाइन के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे.

