मेदिनीनगर (पलामू)
हैदराबाद में आयोजित प्रथम एशियन ओपेन अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में संत मरियम स्कूल के 6 बाल ताइक्वांडो खिलाड़ीयों ने अपने-अपने वेट कैटेगरी में फुर्ती व मजबूती के साथ फाईट करते हुए 1 गोल्ड मेडल और 5 सिल्वर मेडल की जीत अपने नाम किया।जिनका नाम इस प्रकार है :- शुभम कुमार सिंह को गोल्ड मेडल,ओम प्रकश, युवराज कोरवा, गौरव कुमार सिंह, अभिषेक कुमार तिवारी, आयान सिद्दकी को सिल्वर मेडल मिला। यह प्रतियोगिता रियल ताइक्वांडो बोड आँफ इंडिया के तत्वावधान में गाचीबोवली इन्दोर स्टेडियम हैदराबाद तेलंगाना राज्य में आयोजित किया गया था, जिसमें 15 देश के ताइक्वांडो खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया।
यह जानकारी मुख्य मार्शल- आर्ट्स प्रशिक्षक क़्योंशि संतोष कुमार ने दी। चेयरमैन अविनाश देव खिलाड़ियों को जीत कि शुभकामनाएं दिया कहा कि बहुत खुशी होती है कि जब हमारे जिले का खिलाड़ी देश स्तर पर अपना हुनर दिखा रहे है जो कि सराहनीय है।
यह टीम मुख्य मार्शल- आर्ट्स प्रशिक्षक क़्योंशि संतोष कुमार के नेतृत्व में हैदराबाद गया था। जबकि टीम मैनेजर सेम्पाई अमित प्रजापति को नियुक्त किया गया था।

