रांची (झारखंड)
झारखंड राज्य में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति और पीएच.डी. नामांकन के लिए आवश्यक झारखंड पात्रता परीक्षा (Jharkhand Eligibility Test) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह परीक्षा झारखंड विश्वविद्यालय अधिनियम, 2000 की धारा 57(2)(a) और राज्य सरकार की अधिसूचनाओं के अंतर्गत आयोजित की जा रही है.
इस संबंध में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने विज्ञापन संख्या 08/2025 के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन से जुड़ी प्रमुख तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि: 16 सितंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 6 अक्टूबर 2025, रात 11:45 बजे तक
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 7 अक्टूबर 2025, अपराह्न 5:00 बजे तक
करेक्शन विंडो (Correction Window): 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2025, शाम 5:00 बजे तक
महत्वपूर्ण निर्देश :
महत्वपूर्ण निर्देश :
आयोग ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन और निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें. आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है.
सहायता और संपर्क:
यदि किसी अभ्यर्थी को आवेदन या विज्ञापन से संबंधित कोई समस्या या जानकारी चाहिए, तो वे आयोग के हेल्पलाइन नंबरों पर कार्यदिवसों में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं:
+91-9431301636
+91-9431301419

