मेदिनीनगर (पलामू )
मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत ग्राम बरडंडा के टोला नावाडीह में एक महिला की मौत उसके पति ने गला दबा कर दिया था। सूचना मिलने के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद के नेतृत्व में मोहम्मदगंज थाना पुलिस सनहा दर्ज कर घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया था। मृतिका 40 वर्षीय इंदु देवी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेजा गया था। तत्पश्चात अभियुक्त मृतिका के पति मिथलेश पाल को हिरासत में लेकर पुछ-ताछ के लिए थाना लाया गया। मृतिका के भाई पिंटू, शाना दरिहट जिला रोहतास के लिखित आवेदन के आधार पर मोहम्मदगंज थाना कांड संख्या 74/2025 दिनांक- 14 सितंबर 2025 धारा- 103 (1) बीएनएस के अंतर्गत अंकित किया गया। अभियुक्त मिथलेश पाल ने अपने अपराध का स्विकारोक्ती बयान में अपनी पत्नी इन्दू देवी को गला दवा कर हत्या करने का अपराध स्विकार किया। तत्पश्चात अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार कर जिला न्यायालय भेज दिया गया। पलामू की पुलिस अधीक्षक रिश्मा रमेशन ने हुसैनाबाद थाना में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से
मृतिका के शरीर का खुन लगा कपड़ा (काला रंग का ब्लाउज), मृतिका के शरीर के पास से खुन लगा तकीया का कवर बरामद किया गया है।उन्होंने बताया कि छापामारी दल के में थाना प्रभारी नारायण सोरेन, पुअनि सुरेन्द्र तिवारी (अनुसंधान कर्ता), पुअनि शेख अमानुल्लाह, सअनि मो۔ क्यामुही अंसारी، सअनि प्रदुमन पासवान، हवलदार भस्दुल पासवान,आरक्षी संजीत कुमार चौधरी, प्रताप प्रकाश,सुधीर राम व चालक अर्जुन राम शामिल थे।

