हरिहरगंज (पलामू)
शहरी क्षेत्र अंतर्गत बेलौदर मोड़ के समीप एनएच 98 पर सोमवार के अपराह्न में एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से ऑटो पर सवार थाना क्षेत्र के कोल्हुआड़ा गांव निवासी अरविंद मेहता की 17 वर्षीय पुत्री प्रीति रानी की मौत हो गई। वहीं अरविंद मेहता की 40 वर्षीय पत्नी प्रमीला देवी तथा चालक अररूआ खुर्द निवासी अजीत पासवान (30) गंभीर रूप से घायल हो गए । प्रत्याक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा वाहन बीआर 25 जीए 9831 छतरपुर से हरिहरगंज की ओर तेज गति से जा रही थी। इसी दौरान सड़क पार कर रहे एक जानवर को बचाने के प्रयास में चालक ने वाहन को तेजी से दाहिनी ओर मोड़ा, जिससे सामने से आ रही ऑटो में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार मां-बेटी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए ।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद प्रमिला देवी और उनकी पुत्री प्रीति रानी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही प्रीति की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मेदिनीनगर -औरंगाबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सूचना के बाद पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे। और प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । तब जाकर करीब दो घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया। वहीं पुलिस हाइवा और ऑटो को जब्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है।

