चैनपुर नेवरा की जनता कब तक चुप बैठेगी, अरुणा शंकर

क्या विभाग, प्रशासन या माननीय पांच 10 लाख भी नहीं लगा सकते?

मेदिनीनगर (पलामू)

प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने चैनपुर नेउरा रोड की बदतर स्थिति पर एक बार फिर सवाल खड़ा करते हुए कहा हम सबों ने काफी प्रयास के बाद मजबूत रिपेयरिंग का टेंडर माननीय मंत्री राधा कृष्ण किशोर जी और सांसद विष्णु दयाल राम जी से मिलकर निकलवाया था टेंडर भी हो गया सी एस के लिए फाइल रांची में पड़ा है जो कभी भी हो सकता परंतु इस बीच 105 करोड़ इसी रोड की योजना की कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी इसके बाद पूर्व निकाला गया टेंडर अब निरस्त होने के कगार में है । अब शुरू होगा 105 करोड़ टेंडर प्रक्रिया का खेल जिसे टेंडर निकालने से लेकर फाइनल होने में लगभग जल्दी से जल्दी 4 महीने लगेंगे अब यहां सवाल उठता है इस 4 महीने में दशहरा, दिवाली, छठ जैसे हिंदुओं के प्रमुख त्योहार मैं भी क्या जनता को इस रोड की बदतर स्थिति को झेलना पड़ेगा? या विभाग, प्रशासन और माननीय इसका अपने स्तर से निदान निकालेंगे l प्रथम महापौर ने कहा मैं पुण प्रशासन से अनुरोध करूंगी यह घनी आबादी से शहर में आने जाने वालों का प्रमुख रोड जिसे तत्काल रिपेयरिंग करने की आवश्यकता है अन्यथा जनता कब तक चुप बैठेगी ? प्रथम महापौर ने बताया चैनपुर का श्मशान घाट जो जर्जर स्थिति में था वह लगभग बनकर तैयार है मैं एक-दो दिन में स्वयं निरीक्षक करूंगी और उसमें जो भी कमी होगा उसे भी मैं अपने निजी खर्च से पूरा करूंगी साथी उन्होंने बताया चैनपुर बाजार में डेकोरेटिव लाइट्स लग रहे हैं जो चैनपुर को रोशन करेगा l

Leave a Reply