मेदिनीनगर (पलामू)
संत मरियम स्कूल बस चालकों एवं सह-चालकों के लिए स्थानीय नगर भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रशिक्षकों ने भाग लिया और बस से जुड़ी नई तकनीकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्कूल बस स्टाफ को नवीनतम सुरक्षा प्रोटोकॉल और तकनीकी उन्नयन से अवगत कराना था। प्रशिक्षकों ने चालकों को वाहन की नियमित जांच, आपातकालीन स्थितियों से निपटने और सुरक्षित ड्राइविंग के तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया।
इस मौके पर स्कूल प्राचार्य कुमार आदर्श ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं नियमित रूप से आयोजित की जाती है, ताकि स्कूल बस स्टाफ की कार्यकुशलता और सुरक्षा मानकों को बेहतर बनाया जा सके।
इस कार्यशाला में बस प्रबंधक जितेंद्र सिंह, राजेश राय समेत सभी बस चालक व सह-चालक उपस्थित थे।

