कोयल रिवर फ्रंट का विकास संगठन का दायित्व ,अरुणा शंकर

कोयल रिवर फ्रंट ऐसोसिएशन का चुनाव संपन्न

आनंद कुमार अध्यक्ष, राजेंद्र राम सचिव एवं अभिषेक कुमार कोषाध्यक्ष बने

मेदिनीनगर (पलामू)

रविवार को प्रथम महापौर अरुणा शंकर के नेतृत्व में कोयल रिवर फ्रंट दुकानदार एसोसिएसन का चुनाव संपन्न हुआ l सभी लोगों ने सर्वसम्मति से आनंद कुमार को अध्यक्ष, राजेंद्र राम को सचिव एवं अभिषेक कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना । अध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया हम सभी व्यवसाई मिलकर एक-दो दिनों के अंदर 21 सदस्य कमेटी बनाकर विधिवत इसकी घोषणा करेंगे l इस अवसर पर प्रथम महापौर ने चुने हुए पदाधिकारी को बधाई देते हुए सबों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और कहा शहर की धरोहर आपकी अमानत है अब आप लोग इसका देखरेख करें ताकि कोयल रिवर फ्रंट की खूबसूरती के साथ यहां के व्यवसाईयों के रोजगार में दिन दोगुना राज चौगुन तरक्की हो l प्रथम महापौर ने कहा रात की रखवाली के लिए आप सब दो प्रहरी रखें एक का पैसा मैं दूंगी दूसरे का आप सब 100/ ₹50 रुपया महीना जमा कर सब के सहभागिता के साथ कोयल रिवर फ्रंट और अपने प्रतिष्ठानों को को सुरक्षित रखें l प्रथम महापौर ने कहा मैंने एक बार पूरा फिर से लाइट वगैरा लगवा दी है कहीं कमी होगी तो मुझे आपका संगठन बताया मैं निजी खर्च से पूरा काम करूंगी l अध्यक्ष आनंद ने कहा प्रथम महापौर अरुणा दीदी ने मुझे और मेरे संगठन को कोयल रिवर फ्रंट को सजाने और सुरक्षित रखना का दायित्व दिया है जिसे मैं पूरा करूंगा साथी अब हम सब हर त्यौहार में एक नई सजावट के साथ कोयल रिवर फ्रंट को सजाने और संवारने का प्रयास करेंगे l चुनाव के वक्त उपस्थित व्यवसाईयों में प्रमुख अनूप मोदी, अमित वर्मा, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, फेकन साव,प्रकाश कुमार, किशोर कुमार, सरजू साहू, ललन पासवान, बबलू कुमार, बिट्टू तिवारी, दीपक कुमार, कृष्ण प्रकाश, अमलेश कुमार ,छोटेलाल राम, बहादुर थापा, अरविंद कुमार, जीतू कुमार, मुरारी प्रसाद, श्याम बिहारी जी रोशन कुमार, शुभम कुमार, चंदन कुमार, गुप्ता एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे l

Leave a Reply