कांग्रेसी नेता ने किया राजखाड़ गांव का दौरा

  • ग्रामीणों के साथ की बैठक,सुनी समस्या,समाधान का दिलाया भरोसा

विश्रामपुर (पलामू)

कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर चंद्रवंशी ने शनिवार को प्रखंड के अति सुदूरवर्ती पंचायत घासीदाग के राजखाड़ गांव का दौरा किया।‌ श्री चंद्रवंशी तीन किलोमीटर  पैदल चलते हुए नदी पार कर राजखाड़ गांव पहुंचे। जहां गांव के अंबेडकर नगर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में ग्रामीणों के साथ एक बैठक की।‌ बैठक में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा भी दिलाया। विदित हो कि राजखाड़ गांव जाने के लिये आज भी कोई पक्की सड़क नहीं है। कच्ची सड़क के बीच में धुरिया नदी पर पुल भी नहीं है। जिस कारण बरसात में यह गांव टापू बन जाता है। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि इस घनी आबादी वाले गांव में न तो सड़क है और न ही नदी पर पुल।‌ यह गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। श्री चंद्रवंशी ने वहीं से पलामू सांसद विष्णु दयाल राम को फोन कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया।‌ सांसद ने जल्द ही धुरिया नदी पर पुल निर्माण कराने का आश्वाशन दिया। सुधीर चंद्रवंशी ने स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह से भी इस संबंध में बात कर सड़क व पुल निर्माण कराने का आग्रह किया।‌श्री चंद्रवंशी ने कहा कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री और ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री से मिलेंगे। जल्द ही राजखाड़ गांव को सड़क मार्ग से जुड़वाने का प्रयास करूंगा। मौके पर समाजसेवी विवेक शुक्ला,राजा अली, अधिवक्ता रविकांत रवि,पूर्व उप प्रमुख ज्ञानचंद राम,अवधेश राम,सुनील राम, भागीरथी राम,राजकुमार राम,संतोष कुमार रवि,अकलू राम,दीपक कुमार रवि, प्रिंस कुमार,सत्यम कुमार,कामेश्वर राम, राम केवल राम,ममता देवी,अंजू देवी,रीता देवी,अनीता देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply