पंडवा (पलामू):
पंडवा कृषि पदाधिकारी तीर्थराज सिंह ने शनिवार को प्रखंड के खाद बीज दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदार को किसानों को सही कीमत में खाद विक्रय करने को कहा। इस क्रम में कृषि पदाधिकारी ने दुकान में उपलब्ध खाद, बीज, स्टॉक पंजी, बिक्री पंजी, मूल्य तालिका, पॉश मशीन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने दुकानदार को बगैर आधार कार्ड के खाद बिक्री नहीं करने को कहा। जिससे इसकी कालाबाजारी पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी खाद-बीज दुकानदार अपने दुकान की लाइसेंस की कॉपी दुकान में रखें।जिससे कोई भी पदाधिकारी निरीक्षण के क्रम में उसका अवलोकन कर सकें। निरीक्षण के क्रम में पंडवा बाजार स्थित सोनू खाद बीज भंडार में पहुंचे कृषि पदाधिकारी ने जिले से प्राप्त यूरिया का उचित वितरण को लें दुकानदार अजय मेहता की सराहना की। मौके पर उपस्थित किसान धनंजय मिश्रा, काशीनाथ मेहता, सच्चिदानंद मेहता, लाल बिहारी मेहता ने कृषि पदाधिकारी से प्रखंड में कम मिल रहे यूरिया की शिकायत की। किसानों ने कृषि पदाधिकारी से प्रखंड को उचित मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

