मेदिनीनगर (पलामू)
लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर उपायुक्त पलामू के सहयोग से हृदय रोग संबंधी बचाव हेतु एक भव्य कैंप का आयोजन करने जा रहा है। यह कैंप अगले माह अक्टूबर में स्थानीय टाउन हॉल परिसर में लगाया जाएगा, जिसकी तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
इस शिविर में न केवल शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक बल्कि हृदय रोग विशेषज्ञों की विशेष टीम झारखंड एवं झारखंड से बाहर से भी अपनी सेवाएं देने उपस्थित रहेंगी।
लायंस क्लब के अध्यक्ष गुरवीर सिंह ने उपायुक्त श्रीमती समीरा एश से भेंट कर इस कैंप की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया और बताया कि इसकी तैयारियाँ बड़े पैमाने पर की जा रही हैं।
क्लब के आई.पी.पी. डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ ने बताया कि आज 18 से 40 वर्ष की उम्र के युवाओं में भी हृदय रोग की समस्या तेजी से बढ़ रही है। कई बार कार्यालय में कार्य करते समय, जिम में एक्सरसाइज के दौरान या सामान्य गतिविधियों के बीच अचानक शिकायतें सामने आती हैं। ऐसे में लक्षणों की समय रहते पहचान होना बेहद आवश्यक है।
क्लब द्वारा विशेष रूप से तैयार की गई हार्ट-केयर किट भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें प्राथमिक उपचार सामग्री होगी। यह किट कार्यालयों एवं संस्थानों में रखे जाने से आपातकालीन स्थिति में राहत मिल सकेगी और मरीज को अस्पताल तक सुरक्षित पहुँचाने का समय मिल जाएगा।
डॉ. सिद्धार्थ ने आगे कहा कि इस अभियान के तहत पहले सरकारी कार्यालयों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा, तत्पश्चात स्कूल, कॉलेज एवं निजी संस्थानों तक भी इसे विस्तार दिया जाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिला प्रशासन एवं आम नागरिकों के सहयोग से यह सेवा अभियान अधिक प्रभावी और सफल होगा। इस बैठक में मुख्य रूप से डॉक्टर श्वेता शेखर, विकास कुमार सेठी,निलेश चंद्र एवं रणजीत मिश्रा उपलब्ध रहे !

