जिला परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिप बोर्ड की बैठक संपन्न,विभिन्न निर्णय

मेदिनीनगर (पलामू)

जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त सभागार में जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुई।बैठक में सर्वप्रथम पिछली बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन की समीक्षा की गयी साथ ही विभागवार समीक्षा के दौरान राजस्व संग्रहण एवं जनहित के कई एजेंडों पर निर्णय लिये गये।बैठक में निर्णय लिया गया कि सील हुए दुकानों का किराया जिनके द्वारा जमा नहीं कराया जा रहा है,उन्हें अंतिम नोटिस देते हुए उनके सामानों को जब्त करते हुए नीलाम पत्रवाद दायर करने की कार्रवाई की जायेगी।जिला परिषद में विलय होने के पश्चात डीआरडीए कर्मियों का वेतन नहीं आने की स्थिति में उनके दो माह का वेतन जिला परिषद निधि से देने का निर्णय लिया गया।कोयल आजीविका अप्रैल पार्क के बिजली बिल भुगतान करने का निर्णय लिया गया।इस तरह डाकबंगला,विभिन्न बहुउद्देशीय भवनों का मरम्मती कराने के पश्चात उसे किराए पर लगाने का निर्णय लिया गया।बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा के दौरन जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह द्वारा यूरिया वितरण की जानकारी ली गयी तथा वितरण के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला गया।इसपर जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जांच कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।इसी तरह जिप सदस्य विजय रविदास द्वारा आंगनबाड़ी सेविका की सूची की मांग की गयी।बैठक में पड़वा प्रखंड में सीडीपीओ नहीं रहने से आंगनबाड़ी से संबंधित कार्यों का बाधित होने का मामला उठाया गया।जिप सदस्य प्रमोद सिंह द्वारा जर्जर बिजली के तार एवं पोल को दुरुस्त करने को लेकर आग्रह किया।इसी तरह विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई एवं विभिन्न निर्णय भी लिये गये।बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी,जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह सहित जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,विभिन्न जिला परिषद सदस्य सहित विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply