मेदिनीनगर (पलामू)
जिला व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश व डालसा के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय के स्थानांतरण उपरांत शनिवार को लीगल एड डिफेन्स काउंसिल के अधिवक्ताओं द्वारा बिदाई समारोह का आयोजन कर बिदाई दी गई। इस मौके एल ए डी सी के अधिवक्ताओं ने प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश को गुलदस्ता भेंटकर , अंगवस्त्र प्रदान कर भावुक मन से बिदाई दी। बिदित हो कि पीडीजे दिवाकर पांडेय का स्थानांतरण झारखंड उच्च न्यायालय रांची में रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल के पद पर किया गया है। पीडीजे श्री पांडेय पलामू में बतौर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश के रूप में साढ़े चार महीने तक सेवा दी।इस मौक पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभ चन्द्र सिंह ने कहा कि कहा कि पलामू पीडीजे के रूप में दिवाकर पाण्डेय सर ने अल्प कार्यकाल महज साढ़े चार माह के कार्यकाल में अमिट छाप छोड़ जा रहे हैं जो यहाँ के लोगो को सदा यादगार रहेगा।उन्होंने कहा कि न्यायिक कार्य प्रणाली में सर के द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य से गरीब गुरबो व जेल में बंद लोगो के हित मे जो कार्य किया गया है वह सदा स्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि सर का निष्ठा ,निष्पक्षता समर्पण और न्याय के प्रति प्रतिबद्धता सराहनीय रही हैं।सर ने अनेक महत्वपूर्ण मामलों का सफलतापूर्वक निवारण किया है।जिससे न्याय व्यवस्था की गरिमा बढ़ी है।मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि सर झारखंड उच्च न्यायालय में बतौर रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल के पद पर जा रहे है यह सुन हमलोगो के लिए गर्व व भावुकता दोनो का संगम है। पलामू जिला में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश के रूप में सर का योगदान को शब्दों में बांधना बास्तव में कठिन है।उन्होंने कहा कि सर ने पीडीजे के रूप में जिस दूरदृष्टि ,कार्यनिष्ठा और मानवीय सम्बेदना के साथ कार्य किये हैं वह हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत्र रहेगा। उन्होंने कहा कि सर के नेतृत्व में एल ए डी सी को भी नई ऊर्जा ,स्पष्टता व उदेश्य मिला।सर का सम्बाद की कुशलता ओर सभी के साथ समानता से ब्यवहार करने की शैली ने न्यायिक अधिकारियों ,कोर्ट कर्मी, अधिवक्ता, एल ए डी सी अधिवक्ता के साथ साथ वाद कारियों को एक परिवार का रूप देने का कार्य किये हैं ।सर का इतना जल्द हमलोग के बीच से बिदा हो रहे हैं परन्तु हमलोगों के हृदय स्थल में सदा सर्वदा स्मरणीय रहेंगे। सर का पलामू न्याय मंडल से बिदा लेना हमलोग के लिए निश्चित ही एक बड़ी रिक्तता छोड़ता है परंतु साथ ही यह विश्वास भी मजबूत होता हैं कि आप अपने कार्यक्षेत्र में भी नई ऊँचाई छुएंगे।ओर आपका प्रतिभा न्यायहित में ओर अधिक प्रभावशाली रूप से सामने आएगा। सर के कार्यकाल में ब्यवहार न्यायालय के पुराने भवन परिवर्तित होकर नवीनीकरण को प्राप्त हुआ है जो आधुनिक शानदार व सुविधाओं से युक्त हो गया हैं।व बरबस लोगो की शांति प्रदान कर रहा है।इस मौके पर असिस्टेंट वीर विक्रम वक्स राय, उतम कुमार,पुष्कर राज उपस्थित थे।

