लायंस क्लब डालटनगंज की ओर से मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित

मेदिनीनगर (पलामू)

शनिवार को शहर के कुंड मुहल्ला स्थित उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल में लायंस क्लब की ओर से एक मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैम्प मे उपस्थित सभी बच्चों का दंत परीक्षण किया गया।
दंत परीक्षण का कार्य डॉक्टर विनीत सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों के दांतों की जांच कर उचित परामर्श दिया तथा दांतों की देखभाल संबंधी सुझाव दिए। बच्चों को ब्रश करने की सही विधि भी समझाई गई।
लायंस क्लब द्वारा छात्राओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट भी कराया गया। जिन बच्चियों में खून की कमी पाई गई, उन्हें आयरन टैबलेट और साथ ही कैल्शियम टैबलेट वितरित की गईं।
कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं स्टाफ को गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष रूपेश कुमार, सचिव प्रभात कुमार अग्रवाल, लायन अनवर हुसैन, लायन पियूष तुलस्यान, लायन सुधीर अग्रवाल, लायन विनीत सिंह, लायन राधेश्याम प्रसाद, लायन नवीन गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई और सहयोग प्रदान किया।
सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि भविष्य में अन्य विद्यालयों में भी ऐसे कैंप आयोजित कर बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी सही मार्गदर्शन दिया जाएगा।

Leave a Reply