हरिहरगंज ( पलामू )
नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2 के चयनित लाभुकों की सूची शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय पर प्रकाशित की गई है। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी फैजुर रहमान अंसारी ने बताया कि हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के 1958 लाभुकों का चयन प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2 के लिए किया गया है। इसकी सूची प्रकाशित कर दी गई है। उक्त सूची पर दावा एवं आपत्ति एक सप्ताह के अंदर स्वीकृत की जाएगी। निर्धारित समय सीमा के बाद दावा आपत्ति के निष्पादन के बाद लाभुकों की सूची नागरीय प्रशासन निदेशालय को भेजी जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि अर्हता पूरी नहीं करनेवाले 115 लोगों का आवेदन रद्द किया गया है।

