मेदिनीनगर (पलामू)
नालसा के दिशा निर्देश पर व झालसा के तत्वाधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर के जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 के अंतर्गत एक डेडीकेटेड सेल का ऑनलाइन उदघाटन किया गया।विदित हो कि राज्य के सभी जिलों में एक डेडिकेटेड सेल का गठन किया गया है ।इसका उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष व न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद व मेजर जनरल सज्जन सिंह मान के गरिमामयी उपस्थिति में किया। इस मौके पर पलामू जिले में भी डेडीकेटेड सेल में तीन पैनल अधिवक्ता व दो पीएलबी को रखा गया है। विदित हो कि सेल का गठन सैनिको और उनके परिवारों को कानूनी सहायता देने के लिए एक नई पहल नालसा के द्वारा की गई है ।जिसका नाम नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 है। इसका मुख्य उद्देश्य वीर सैनिक अर्द्धसैनिक बलों के परिवारों को स्वतः कानूनी सहायता देने के लिए एक पहल शुरू की गई है।यह सेल सीमाओं पर देश की सेवा कर रहे उनके परिवारों का ख्याल यह डेडीकेटेड सेल रखेगा। इस मौके पर पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार दास, डीजे प्रथम अखिलेश कुमार, द्वितीय प्रतीक चतुर्वेदी, चतुर्थ पवन कुमार, पंचम स्वेता ढींगरा,षष्टम राजकुमार मिश्रा, अष्टम आयशा खान, नवम आभाष कुमार, सीजेएम मनोरंजन कुमार, ए सी जे एम सुशीला सोरेंग, डालसा सचिव राकेश रंजन, रविशंकर पांडेय, शंभू महतो, रेलवे जेएम प्रज्ञेष निगम ,एसडीजेएम कमल प्रकाश,जे एम एस के गौतम, सोनम बिश्नोई, रशिम चंदेल ,पलामू जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, महासचिव अजय कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष जय किशोर पाठक, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभ चन्द्र सिंह ,डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय, अधिवक्ता शलभ कुमार, शशि भूषण दुबे, राजेश सिंह, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

