फिल्म स्टार डेजी शाह और अंजलि अरोड़ा के संग बहने खेलेंगी डांडिया

माननीय वित्त मंत्री कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन

प्रथम महापौर अरुणा दीदी होगी मुख्य अतिथि

उपहार की होगी बौछार

मेदिनीनगर (पलामू)

बुधवार को पलामू चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज लेडीज विंग द्वारा दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर ” डांडिया नाइट 2025 ” की तैयारी पर लेडीज विंग की अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया l प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लेडीज विंग की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिंघानिया ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर 27 एवं 28 सितंबर को मां दुर्गा के आगमन पर डांडिया नाइट का आयोजन किया गया है जिसमें 27 सितंबर को हमारी बहनें पूरे देश में धूम मचाने वाली युटुब सुपरस्टार अंजलि अरोड़ा एवं 28 को कई फिल्मों में सलमान के साथ काम कर चुकी फिल्म स्टार डेजी शाह के साथ शहर की बहने डांडिया खेलेगी साथी सचिव शिखा अग्रवाल ने बताया हमारी बहनों को इस बार मुंबई और कोलकाता की मशहूर डीजे प्लेयर श्रेया के धुन पर डांडिया खेलने का अवसर मिलेगा । चेंबर की एग्जीक्यूटिव सदस्य टीना आनंद एवं संध्या जायसवाल ने तैयारी के बारे में विस्तृत बताते हुए कही कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय वित्त मंत्री झारखंड सरकार करेंगे जिसकी स्वीकृति उन्होंने दे दी है l सदस्यों ने बताया माननीय सांसद अभी दिल्ली गए हैं उनके लौटते ही उन्हें भी उद्घाटन हेतु आमंत्रित किया जाएगा । कार्यक्रम गांधी उद्यान के प्रांगण में होगा जिसे अभूतपूर्व तरीका से सजाया जा रहा l कार्यक्रम में कोलकाता की मशहूर एंकर अंशिका और शहर की मशहूर एंकर श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव मंच को खुशनुमा बनाने का काम करेंगी। कार्यक्रम स्थल पर नवरात्र के हिसाब से व्यंजन के स्टाल भी लगेंगे साथ ही डांडिया स्टिक जिसे गुजरात से मंगाई गई है कॉ स्टॉल फील्ड में उपलब्ध होगा । अध्यक्ष प्रियंका सिंघानिया ने बताया इस कार्यक्रम को पलामू चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सारे सदस्यों का शानदार सपोर्ट मिल रहा शहर के कई स्पॉन्सर अपना सहयोग दे रहे साथी मेदिनी नगर की प्रथम महापौर अरुणा दीदी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिनके सहयोग के बिना यह कार्यक्रम संभव नहीं होता उनका अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा वह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी l प्रवेश पत्र सीमित है प्रवेश पत्र मिलने का स्थान बाजार नवदीप वस्त्रालय, आनंद मोटर्स नवाटोली, गांधी उद्यान टिकट काउंटर, होटल निरवाना एवं होटल शिवाय ब्लू परिसर में स्थित रेशम बाई संध्या में उपलब्ध रहने तक मिलेगा l अंत में सभी सदस्यों ने बताया इस वर्ष बहनों में कार्यक्रम के प्रति काफी उत्साह दिख रहा कई स्पॉन्सर भी अपनी ओर से बड़े-बड़े उपहार डांडिया खेलने वालों के लिए कई कैटिगरी में रख रहे जो हमें उत्साहित कर रहा । प्रवेश पत्र जल्द समाप्त हो जाएगा l प्रेस कॉन्फ्रेंस में वाइस प्रेसिडेंट कोमल शराफ़, रंजीता केडिया, ट्रेजर पूजा भिवानिया, प्रोजेक्ट हेड शिवानी आनंद, इवेंट हेड आरती आनंद, एग्जीक्यूटिव संध्या जायसवाल, प क्रिएटिव हेड प्रीति राज, एग्जीक्यूटिव अंजू वर्मा, गुंजन अग्रवाल, अलका सिंघानिया एवं काफी सदस्य उपस्थित थी l

Leave a Reply