- शिविर में 150 मरीजों का हुआ निःशुल्क उपचार
विश्रामपुर (पलामू)
विश्रामपुर प्रखंड के नवगढ़ा स्थित सत्य साईं नर्सिंग रिसर्च इस्टिट्यूट एवं फोर्टिज अस्पताल में गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में 150 मरीजों का मुफ्त इलाज कर उन्हें दवा भी दी गई। संस्थान के चेयरमैन नितेश पाठक ने बताया कि प्रत्येक महीने की 10 तारीख को नियमित रूप से फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता है। शिविर में जरूरतमंद लोगों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी दी जाती है। लगतर कैम्प लगने से क्षेत्र के जरूरतमंदों को काफी राहत मिली है,वहीं अब उन्हें इलाज के लिये बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। मेडिकल कैम्प के सफल संचालन में वहां के चिकित्सकों के साथ छात्र- छात्राओं का भी विशेष योगदान रहता है। चेयरमैन श्री पाठक ने बताया कि क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों को देखते हुए मेडिकल कैम्प लगाने का निर्णय लिया गया था जो आज काफी कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्वास्थ्य शिविर का दायरा बढ़ाया जाएगा।

