नावाबाजार (पलामू)
नावाबाजार प्रखंड के कंडा पीएम श्री स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में सोमवार को मृदा स्वास्थ्य स्कूल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिमन्यु प्रसाद ने किया। बताया कि आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों को मृदा संरक्षण, मिट्टी की उर्वरता व कृषि क्षेत्र में मृदा परीक्षण के महत्व से अवगत कराना था। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को बताया कि स्वस्थ मिट्टी ही स्वस्थ फसल की आधारशिला है। उन्होंने मिट्टी की जांच, उसमें मौजूद पोषक तत्वों की पहचान व संतुलित उर्वरक के प्रयोग पर उपयोगी जानकारी दी। विद्यालय के प्राचार्या सुमित शंकर ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के ज्ञान को बढ़ाने के साथ-साथ उनमें पर्यावरण व कृषि के प्रति जिम्मेवारी की भावना भी उत्पन्न कराते हैं।
पलामू नाबार्ड बाड़ी परियोजना रवि रंजन, एग्री क्लिनिक छतरपुर पसंद पटेल , धर्म पाल आदि के द्वारा विद्यालय के बच्चों को मृदा नमूना संग्रहण, मृदा परीक्षण के 12 तत्वों के बारे में बच्चों को वर्ग कक्ष में ही परीक्षण कर बताया। वहीं बच्चों में भी सिखने की एक अलग हीं उत्सुकता देखी गई। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक ब्रजेश सिंह, रुकेश सिंह, कर्मदेव चंद्रवंशी, बबलू यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

