लोहार विश्वकर्मा समाज के नवनिर्वाचित पलामू जिला अध्यक्ष बने प्रभु, जिला स्तरीय चुनाव संपन्न

नावाबाजार (पलामू )

मेदिनीनगर पलामू क्लब में विश्वकर्मा लोहार समाज के पलामू जिला अध्यक्ष चुनाव को ले बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता एके विश्वकर्मा व संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया। बैठक में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा व कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र विश्वकर्मा, प्रदेश प्रधान महासचिव मनोज कुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति में पलामू जिला अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रभु विश्वकर्मा को लोहार विश्वकर्मा समाज का अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई। वहीं सचिव डा० प्रयाग विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष अवधेश विश्वकर्मा को मनोनीत करते हुए कमेटी का विस्तार किया गया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रभु विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के द्वारा के अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिसका निर्वहन करते हुए समाज हित में बढ़-चढ़ कर कार्य करते रहेंगे। समाज में जागरूकता को ले लगातार प्रयास बना रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना होगा, समाज से मेधावी विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें सहयोग किया जाएगा।
मौके पर रामप्रसाद शर्मा, भगवान विश्वकर्मा, योगेंद्र विश्वकर्मा ,सत्यम विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, अजीत विश्वकर्मा ,रामनरेश विश्वकर्मा, कामेश्वर विश्वकर्मा, लोकनाथ विश्वकर्मा ,बसंत विश्वकर्मा सहित सैकड़ो विश्वकर्मा समाज के लोग शामिल हुए।

Leave a Reply