विश्रामपुर नप मुख्यालय में खुला पहला वीडियो शूटिंग सेटअप स्टूडियो

विश्रामपुर (पलामू) :
विश्रामपुर नगर परिषद मुख्यालय स्थित वार्ड 16 में आर के नामक पहला वीडियो शूटिंग सेटअप स्टूडियो खुला.जिसका उद्घाटन युवा समाजसेवी विजय कुमार रवि व रेड रोज के निदेशक राजन पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.राजन पांडेय ने कहा कि क्षेत्र के कलाकारों को अपना गाना रिकॉर्डिंग कराने के लिये अब दूसरे शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.गाना का रिकॉर्डिंग विश्रामपुर में ही हो जायेगा.विजय कुमार रवि ने कहा कि यहां के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.संसाधन के अभाव में निखर नहीं पाते थे.अब यह समस्या भी दूर हो गयी.स्टूडियो के म्यूजिक डायरेक्टर रंजीत किशोर व वीडियो डायरेक्टर हरदी लाल कुशवाहा ने संयुक्त रूप से बताया कि यह स्टूडियो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. कई इलेक्ट्रोनिक मशीन तथा डिजिटल कैमरा द्वारा भक्ति गाने के साथ–साथ भोजपुरी,नागपुरी व हिंदी वीडियो गाने की भी रिकॉर्डिंग की जायेगी.मौके पर श्रवण विश्वकर्मा,डॉ अनूप चंद्रवंशी,अनूप चौबे,खुशी चौबे,पिंकी सिन्हा,सुरेश सागर,रानी,गगन,मासूम,शिवम सहित कई लोग मौजूद थे.

Leave a Reply