नावाबाजार (पलामू)
नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा से नावाबाजार थाना पुलिस ने एक 65 वर्षीय विक्षिप्त महिला का शव बरामद किया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। बताया जाता है कि यह विक्षिप्त महिला सड़क किनारे छतरपुर की ओर से कंडा शनिवार शाम तक पहुंची थी। महिला का शव एनएच 139 किनारे ही एमबीआर ईंट भट्टा से रविवार को शाम चार बजे पुलिस ने बरामद कर पंचनामा कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद 72 घंटे पहचान के लिए रखा जाएगा, इसके बाद पहचान नहीं होने पर शव को अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
घटना की संबंध में सब स्पेक्टर विपिन कुमार सिंह ने बताया कि विक्षिप्त व अधिक उम्र हो जाने के कारण मौत हो सकती है। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान कर परिजन तुरंत नावाबाजार पुलिस को सूचना दे। जिससे समय रहते परिजनों को सौंप दिया जाए।

